Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की 8 बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Document Thumbnail

 महासमुंद। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3.40 लाख रुपये आंकी गई है।


KTM बाइक चोरी की शिकायत से खुला पूरा मामला

13 जुलाई 2025 को प्रार्थी सचिन कुमार चंद्राकर (निवासी: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रमनटोला, महासमुंद) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी KTM 200 DUKE (CG 04 QB 3167) मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर उसके मकान के सामने से चुरा ले गए हैं। पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत जांच शुरू की।

CCTV और मुखबिर की सूचना से मिला सुराग

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों से भी सूचना जुटाई। इसी बीच जानकारी मिली कि ग्राम चिंगरौद निवासी भरत साहू (उम्र 20 वर्ष) KTM बाइक बेचने की फिराक में चिंगरौद नाले के पास संदिग्ध हालत में खड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे मौके से हिरासत में लिया।

पूछताछ में उगला राज, साथी चोर भी गिरफ्तार

भरत साहू से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी विकास ध्रुव (उम्र 20 वर्ष) के साथ मिलकर पिछले कुछ महीनों में कई बाइक चोरी की हैं। आरोपियों की निशानदेही पर निम्नलिखित 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं:

  • KTM 200 Duke – काला रंग
  • TVS Sport – काला रंग
  • Pulsar NS 125 – काला रंग
  • HF Deluxe – काला रंग (2 नग)
  • Passion Pro – काला रंग
  • Honda Shine – काला रंग
  • HF Deluxe (एक अन्य) – काला रंग (नंबर स्पष्ट नहीं)

पुलिस ने सभी वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर का सत्यापन किया है, जिसमें एक बाइक पर नंबर स्पष्ट नहीं दिखा।

आरोपी जेल भेजे गए, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सिटी कोतवाली महासमुंद थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए इसे वाहन चोरी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई बताया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.