Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोडार परियोजना में कार्यालय एवं आवासीय भवनों का होगा जीर्णोद्धार-विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

महासमुंद— जिले के विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत कोडार परियोजना के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसरों के बहुप्रतीक्षित जीर्णोद्धार कार्य का आज विधिवत भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। यह कार्य राज्य सरकार की प्रशासनिक स्वीकृति के तहत 290 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत हुआ है, जिसमें से 240 लाख रुपये की निविदा उपरांत अनुबंधित राशि से कार्य प्रारंभ किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा जी रहे, जिन्होंने कहा कि "विकास की गति को बनाए रखने और शासकीय कार्यों के कुशल संचालन हेतु आधारभूत संरचनाओं का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है।" उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन एवं विकासपरक सोच को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्य केवल भवनों का जीर्णोद्धार नहीं, बल्कि शासन की सेवा संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवीचंद राठी, उपाध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद ने की। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद विजय साव, प्रकाश शर्मा,संदीप घोष, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन कार्यपालन अभियंता श्री अजय खरे ने बताया कि कोडार परियोजना के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के कार्यालय एवं आवासीय भवन वर्ष 1975 में निर्मित हुए थे, जो वर्तमान में अत्यंत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके हैं। ऐसे में इनका जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक था, ताकि विभागीय कार्यों में गति और सुविधा सुनिश्चित हो सके। इस स्वीकृति में  एफ टाइप,जी,आई टाइप भवन बनाए जाएंगे तथा डिवीजन कार्यालय बनेगा।

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विधायक की सतत पहल के परिणामस्वरूप यह कार्य अब यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे शासन-प्रशासन की दक्षता बढ़ेगी तथा आम जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.