कोरबा (छत्तीसगढ़): शहर के एसबीआई (SBI) की मुख्य शाखा में दिनदहाड़े एक महिला के पर्स से ₹40,000 नकद चोरी हो गया। यह पूरी वारदात बैंक परिसर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।`
पीड़िता हेमा साहू ने बताया कि वह दोपहर करीब 1 बजे बैंक पहुंची थीं, जहां से उन्होंने ₹40,000 की नकद निकासी की। रकम को पर्स में रखने के बाद वह पासबुक प्रिंट कराने मशीन की ओर गईं। मशीन से प्रिंट नहीं निकलने पर वह फिर से बैंक के भीतर आकर काउंटर के पास बैठ गईं। इसी दौरान किसी अज्ञात महिला ने चालाकी से पर्स से रुपये निकाल लिए।
फुटेज से होगी पहचान
सीएसईबी चौकी प्रभारी भानु यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि यह किसी शातिर गिरोह का काम हो सकता है, जो पहले भी शहर में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
बढ़ी चिंता, पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
कोरबा में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे बैंक में पैसा निकालने वाले ग्राहकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने बैंक प्रबंधन से भी सहयोग मांगा है और संभावित संदिग्धों की पहचान में तेजी लाई जा रही है।