रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून 2025 को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज, 22 जून को दोपहर 1:45 बजे वे रायपुर के माना विमानतल पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे नवा रायपुर के अटल नगर, सेक्टर-2, बंजारी जाएंगे, जहां दोपहर 2:00 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर परिसर और अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना 40 एकड़ में 350-400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगी, जो फॉरेंसिक साइंस, अपराध जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं में वैज्ञानिक दक्षता को बढ़ावा देगी।
अन्य कार्यक्रम
दूसरे दिन, 23 जून को सुबह 11:00 बजे शाह बीएसएफ हेलिकॉप्टर से नारायणपुर के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर 12:15 बजे बीएसएफ कैंप, इरकभट्टी पहुंचकर जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद नेल्लानार गांव में ग्रामीणों से संवाद करेंगे और दोपहर 2:20 से 3:20 बजे तक सुरक्षा बलों के साथ चर्चा करेंगे। शाम 4:30 बजे वे रायपुर से दिल्ली लौट जाएंगे।
शाह नक्सल प्रभावित बस्तर में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरे में नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र की जीरो टॉलरेंस नीति और छत्तीसगढ़ के विकास पर जोर रहेगा।
NFSU की स्थापना से छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में फॉरेंसिक साइंस और अपराध जांच को नई दिशा मिलेगी। ट्रांजिट कैंपस के जरिए 2025-26 शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। यह दौरा नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा रणनीति को मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।