नई दिल्ली । अमेरिका के कोलोराडो में साबरी सोलोमन नाम के एक आदमी ने गाजा में बंधक बनाए गए इजराईली लोगों की रिहाई के लिए सभा कर रहे लोगों पर पेट्रोल बम फेंका जिससे 6 लोगों के झुलसने की सूचना है। बम फेंकने से पहले साबरी ने फिलस्तीन को आजाद करो के नारे के लगाए। अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (Federal Bureau of Investigation) ने इसे टेरर अटैक माना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक आदमी ने ‘फलस्तीन को आजाद करो' का नारे लगाते हुए गाजा में इजराइली बंधकों को मुक्त कराने की ओर ध्यान दिलाने करने के लिए एकत्रित लोगों के दल पर ‘पेट्रोल बम' फेंक दिया जिसमें छह लोग झुलस गए। अटैक करने वाले की पहचान 45 वर्षीय साबरी सोलिमन के तौर पर हुई है और Federal Bureau of Investigation (FBI ) हमले का इन्वेस्टिगेशन टेरर अटैक के रूप में कर रहा है।
सोलिमन को कस्टडी में ले लिया गया है। यह हमला बोल्डर शहर के लोकप्रिय Pearl Street Pedestrian Mall में हुआ है। इजराइल और Hamas के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में यह घटना हुई। इस अटैक ने ग्लोबल चेंशन को और बढ़ा दिया है और इसकी वजह से अमेरिका में एंटी यहूदी वायलेंस में बढ़ोत्तरी हुई है। इस घटना से ठीक एक हफ्ते पहले वाशिंगटन में एक जेविस म्यूजियम के बाहर ‘‘फलस्तीन को आजाद करो'' के नारे लगाने वाले एक व्यक्ति पर इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था।
FBI के डेनवर रिजनल ऑफिस (जिसमें बोल्डर भी शामिल है) के इंचार्ज स्पेशल एजेंट मार्क मिचलेक ने कहा, ‘‘दुख की बात है कि इस तरह के हमले पूरे देश में आम होते जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, “यह इस बात का एग्जांपल है कि वायलेंस करने वाले लोग किस प्रकार देश भर में लोगों को डरा रहे हैं।' अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए छह पीड़ितों की उम्र 67 से 88 वर्ष के बीच है तथा हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
यह हमला उस समय हुआ जब ‘'Run for their Lives' नामक स्वयंसेवी समूह के लोग गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के वास्ते अपना विकली प्रोटेस्ट समाप्त कर रहे थे। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में एक प्रत्यक्षदर्शी चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है, ‘वह ‘ molotov cocktail' (पेट्रोल बम) फेंक रहा है।
वहीं, एक पुलिस अधिकारी अपनी बंदूक तानकर सस्पेक्ट टेररिस्ट की ओर बढ़ रहा है, जिसने दोनों हाथों में कंटेनर पकड़ रखे हैं।' लिन सेगल (72) रविवार को एकत्र हुए लगभग 20 लोगों में से एक थीं। प्रोटेस्ट करने वाले जब कोर्टहाउस के सामने अपना मार्च समाप्त कर रहे थे, तभी यह हमला हुआ और सेगल ने आग की लपटें निकलती देखीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे तथा आग बुझाने के लिए पानी ढूंढने में लगे।
सेगल ने कहा कि उनके पिता यहूदी हैं और वह 40 से अधिक वर्षों से फलस्तीन का समर्थन कर रही हैं। वह चिंतित थीं कि उन पर संदिग्ध की मदद करने का आरोप लगाया जा सकता है क्योंकि उन्होंने फलस्तीन समर्थक शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘वहां लोग जल रहे थे, मैं मदद करना चाहती थी, लेकिन मैं अपराधी के साथ जुड़ना नहीं चाहती थी।''
ऑफिसर ने सोलिमन के बारे में डिटेल नहीं बताया, लेकिन कहा कि उनका मानना है कि उसने अकेले ही हमले को अंजाम दिया है तथा किसी अन्य सस्पेक्ट की तलाश नहीं की जा रही है। उसपर क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि उसे घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहारया जा सकता है।
इस घटना में सोलिमन भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी चोटों की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया। FBI के ऑफिसर ने तुरंत इस अटैक को टेररिस्ट एक्ट डिक्लियर कर दिया, तथा जस्टिस डिपार्टमेंट ने इसे ‘अननेसेसरी वायलेंस एक्ट एगेंस्ट जेविस अमेरिकन बताकर इसकी निंदा की। FBI के Deputy Director Dan Bonginoने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘ इनिशियल इन्फॉरमेंशन, साक्ष्य और विटनेस स्केटेटमेंट के आधार पर इस टेरर एक्ट की जांच वैचारिक रूप से प्रेरित हिंसा के रूप में की जा रही है। जब तथ्य इसकी पुष्टि करेंगे, तब हम इन घटनाओं पर स्पष्ट रूप से बोलेंगे।''
गाजा में इजराइल का वार तब शुरू हुआ जब सात अक्टूबर, 2023 को HAMAS टेररिस्टों ने साउथ इजराइल में अटैक कर दिया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य को किडनैप कर लिया गया। हमास टेररिस्टों ने अभी भी 58 बंधकों को अपने पास रखा हुआ हैं, लोगों का अनुमान है कि इसमें सिर्फ एक तिहाई ही जीवित होंगे। अनुमान है, जबकि बाकी लोगों को सीजफायर अन्य एग्रीमेंट के तहत आजाद कर दिया गया है।