Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दिल दहलाने वाली घटना: दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर रची मंगेतर की हत्या की साजिश

 यूपी के रामपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शादी से ठीक एक दिन पहले एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या करवा दी।


यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 22 वर्षीय निहाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार देर रात पुलिस ने जंगल से निहाल का शव बरामद किया।

गंज थाना क्षेत्र के घेर रहमत खां निवासी निहाल पेशे से खानसामा था। उसकी शादी 15 जून को धनपुरा गांव की युवती गुलफ्शा से तय थी। लेकिन 14 जून की शाम वह घर से यह कहकर निकला कि शादी के कपड़े लेने जा रहा है। इसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आया।

परिजन चिंतित हुए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में निहाल दो युवकों के साथ बाइक पर जाता दिखा।

इसके आधार पर पुलिस ने फरमान को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर रतनपुरा शुमाली के जंगल से निहाल का शव बरामद हुआ।

 प्रेमी से मिलकर करवाई हत्या

जांच में सामने आया कि निहाल की मंगेतर गुलफ्शा का प्रेम-प्रसंग पास में रहने वाले सद्दाम से था। सद्दाम कढ़ाई का काम करता था और अक्सर गुलफ्शा के घर आता-जाता था।

गुलफ्शा ने निहाल से शादी करने से इनकार करते हुए सद्दाम से मदद मांगी। इसके बाद सद्दाम ने अपने दोस्तों फरमान और अनीस के साथ मिलकर निहाल के अपहरण और हत्या की योजना बना डाली।

दो गिरफ्तार

पुलिस ने गुलफ्शा, सद्दाम, फरमान और अनीस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सद्दाम और फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गुलफ्शा से पूछताछ जारी है।

शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन 15 जून को जहां बारात निकलनी थी, वहां अब निहाल की लाश पहुंची। घर का माहौल मातम में बदल गया।

जल्द होगा तीसरा आरोपी गिरफ़्तार

रामपुर के एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए केस को सुलझा लिया है। सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.