रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सनसनी फैला दी है। उतियाल नदी के किनारे रेत में दबे हुए एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।
नशे में आरोपी ने खोला राज
पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में आरोपी ने इस जघन्य अपराध की जानकारी दी। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नदी किनारे खोजबीन शुरू की, जिसके बाद तीनों शव बरामद हुए। मृतकों में एक महिला, उसकी 12 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महिला आरोपी की प्रेमिका थी।
निर्मम हत्या का खौफनाक मंजर
पुलिस जांच में सामने आया कि 12 वर्षीय बेटी को निर्वस्त्र कर रेत में दबाया गया था। महिला का सिर कुचलकर हत्या की गई और उसका शव पास की सागौन बाड़ी में दफनाया गया। चार वर्षीय बेटे को भी बेरहमी से मारकर रेत में गाड़ दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
तपकरा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आरोपी फिलहाल फरार है, और उसकी तलाश के लिए पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी या इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करें।