Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रामविचार नेताम की नितिन गडकरी से मुलाकात: बलरामपुर बायपास और रायपुर-वाराणसी मार्ग की मांग

 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विकास एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने सोमवार को नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।


मंत्री नेताम ने अंबिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-343 की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए क्रमश: 397.44 करोड़ और 199.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह मार्ग झारखंड को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला एक प्रमुख अंतर्राज्यीय कॉरिडोर है, जो आम यात्रियों से लेकर व्यावसायिक और विशिष्ट वाहनों के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।

बलरामपुर नगर क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों की समस्या को रेखांकित करते हुए नेताम ने लगभग 10 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास मार्ग की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि इस बायपास के निर्माण से नगरवासियों को राहत मिलेगी और अंतर्राज्यीय व्यापार को भी गति मिलेगी। उन्होंने परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

इसके साथ ही नेताम ने रायपुर से वाराणसी तक सड़क मार्ग को भारतमाला परियोजना में शामिल करने की भी मांग रखी। उन्होंने प्रस्तावित मार्ग – रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, वाड्रफनगर होते हुए वाराणसी – को उत्तर भारत से जोड़ने वाला एक महत्त्वपूर्ण संपर्क बताया, जिससे प्रदेश को देश के चारों दिशाओं से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाला मार्ग लगभग पूर्ण हो चुका है और अब समय आ गया है कि उत्तर छत्तीसगढ़ को भी इसी नेटवर्क से जोड़ा जाए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.