महासमुंद : प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत महासमुंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवारों के लिए शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आदिम जाति विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त दल का गठन किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यों का संपादन कर रहे हैं।
इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत 07 स्थानों पर शिविर का आयोजन कर 25 विशेष पिछड़ी जनजाति गांवों के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अब तक जुनवानिकला, सिर्रीपठारीमुड़ा और हाड़ाबंद में शिविर का आयोजन किया गया है। हाड़ाबंद में शिविर कल 07 जून को भी जारी रहेगा। आगामी शिविर 09 एवं 10 जून को ग्राम कमरौद में, 11 एवं 12 जून को बोडराबांधा, 12 एवं 13 जून को तमोरा में तथा 13 एवं 14 जून को खम्हरिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।