Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए शिविरों का आयोजन, पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित

Document Thumbnail

 महासमुंद : प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत महासमुंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवारों के लिए शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आदिम जाति विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त दल का गठन किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यों का संपादन कर रहे हैं।


शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम, आदिम जाति कल्याण विभाग से मंडल संयोजक, पंचायत विभाग से करारोपण अधिकारी, हॉस्टल अधीक्षक, उप स्वास्थ्य केन्द्र के आरएचओ, सीएचओ, मितानिन, पंचायत सचिव एवं आधार ऑपरेटर मौजूद रहेंगे।

महासमुंद विकासखंड अंतर्गत 05 जून से 14 जून 2025 तक शिविर 10 पीव्हीटीजी गांवों में लगाए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य 31 पीव्हीटीजी गांवों के सभी पात्र नागरिकों को शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना है। अब तक 05 जून को कोलपदर और बंदोरा तथा 06 जून को कोलपदर, बंदोरा, अमलोर और रामपुर में शिविर आयोजित किया गया। अमलोर और रामपुर में शनिवार 07 जून को भी शिविर जारी रहेगा। आगामी शिविर 09 एवं 10 जून को धनसुली में, 11 एवं 12 जून को जोरातराई, 12 एवं 13 जून को लोहारडीह और जलकी तथा 13 एवं 14 जून को बड़गांव और बोडरा में आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत 07 स्थानों पर शिविर का आयोजन कर 25 विशेष पिछड़ी जनजाति गांवों के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अब तक जुनवानिकला, सिर्रीपठारीमुड़ा और हाड़ाबंद में शिविर का आयोजन किया गया है। हाड़ाबंद में शिविर कल 07 जून को भी जारी रहेगा। आगामी शिविर 09 एवं 10 जून को ग्राम कमरौद में, 11 एवं 12 जून को बोडराबांधा, 12 एवं 13 जून को तमोरा में तथा 13 एवं 14 जून को खम्हरिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.