रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में बढ़ती अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 'जय छत्तीसगढ़' नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 जारी किया है। आम नागरिक इस नंबर पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना दे सकते हैं—खासतौर पर वे लोग जो अचानक किसी इलाके में आकर बस गए हों, जिनकी भाषा शैली अलग हो, या जो सामान्य से कम मजदूरी पर काम कर रहे हों।
हर जिले में एसटीएफ का गठन
प्रदेश के हर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान शामिल होंगे। टोल फ्री नंबर पर मिली सूचनाओं के आधार पर STF द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जाएंगे।
कैसे करें घुसपैठियों की पहचान?
सूचना मिलने पर संबंधित व्यक्ति की जांच की जाएगी। पुष्टि होने पर उन्हें होल्डिंग सेंटर्स में रखा जाएगा और फिर डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जनता की भूमिका अहम
सरकार ने जनता से अपील की है कि वह सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर पर दें। आम लोगों की भागीदारी इस अभियान की सफलता में अहम मानी जा रही है।