रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। तमनार ब्लॉक के सराईपाली गांव में नवदुर्गा फ्यूल पावर लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजस्व विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि कंपनी ने ग्राम पंचायत सराईपाली की करीब 23 एकड़ कोटवारी जमीन पर पिछले 20 वर्षों से अवैध कब्जा जमा रखा था। दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़े के जरिए सरकारी ज़मीन को निजी उपयोग में लिया गया, जिसकी पुष्टि के बाद अब विभाग ने 15 दिनों में जमीन खाली करने का अल्टीमेटम जारी किया है।
शिकायतों से खुला मामला
बीते कुछ महीनों से इस ज़मीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें राजस्व विभाग को मिल रही थीं। जांच में पाया गया कि नवदुर्गा फ्यूल पावर लिमिटेड ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लांट निर्माण के लिए सरकारी कोटवारी भूमि का कब्जा कर लिया था।
फर्जीवाड़े और मिलीभगत का आरोप
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कंपनी ने स्थानीय मिलीभगत और फर्जी कागजों के सहारे सरकारी जमीन पर कब्जा किया। दो दशक से प्लांट इसी भूमि पर संचालित हो रहा था, लेकिन अब विभाग ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया है।
प्रशासन सख्त, नोटिस जारी
राजस्व विभाग ने कंपनी को 15 दिन में जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। तय समयसीमा में आदेश का पालन नहीं होने पर प्रशासन खुद कब्जा हटाने की कार्रवाई करेगा और कानूनी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।