सेजेस पटेवा : दिनांक 05 जून 2025 को सेजेस पटेवा में विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों,तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रुप से विद्यालय परिसर में मां को समर्पित करते हुए की फलदार, छायादार लगाए। पौधौ की उपलब्धता प्राचार्य समीर चन्द्र प्रधान,तथा स्थानीय पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष तरुण पाटकर, उपाध्यक्ष घंसुराम के द्वारा की गई।
प्राचार्य समीर प्रधान ने मां के नाम पौधे लगाने के पीछे दर्शन को स्पष्ट करते हुए बताया कि हमारे जीवन में हमारी सुरक्षा की सबसे ज्यादा चिंता जिस तरह मां करतीं हैं उसीतरह मानव प्राणी जगत की चिंता हमारे वृक्ष करते हैं और आक्सीजन ,छाया तथा कई तरह सेहमारे लिए सुरक्षा कवच बनाती है । अतः हमें अधिकाधिक पेड़ लगा कर उनको सुरक्षित रखते हुए प्राणी जगत की भी सुरक्षा करनी चाहिए , ध्यान रहे पेड़ नहीं तो कुछ भी नहीं रहेगा।
इस अवसर पर छात्राओं की ओर से कक्षा 12 की छात्रा माधवी गजेन्द्र, गोदावरी साहू,रुद्र पाटकर ,शिक्षक समुदाय कीओर से वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अर्चना तिवारी, अंग्रेजी माध्यम की उत्साही शिक्षिका नीलम दूबे, तथा जनप्रतिनिधियों की ओर से ग्राम पंचायत पटेवा की सरपंच दूज बाई ध्रुव, ग्राम पंचायत जोगीडीपा की सरपंच सिया बाई नंदे, जनप्रतिनिधि राजेश ध्रुव , सरोज अग्रवाल स्व सहायता समूह ,नेभी पेड़ लगाने की महत्ता पर अपने उद्गार व्यक्त किए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता, शिक्षक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी योगेश बरीहा, मिथलेश पहाड़िया,जउ राम यादव का विशेष योगदान रहा। प्राचार्य प्रधान ने पर्यावरण संरक्षण समिति पटेवा,तथा बड़ी संख्या में पधारे जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।