Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की हीरक जयंती पर रायपुर में दिसंबर में होगा ऐतिहासिक आयोजन

Document Thumbnail

 नई दिल्ली/रायपुर : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर इस वर्ष दिसंबर माह में रायपुर के नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। विश्व जम्बूरी एवं प्रथम आदिवासी रोवर-रेंजर जम्बूरी का यह भव्य आयोजन आदिवासी सभ्यता, संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण एवं प्रचार को समर्पित रहेगा।




इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा रायपुर सांसद एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में की गई। इस बैठक में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राष्ट्रीय निदेशक श्रीमती दर्शना पावसकर, राज्य सचिव  कैलाश सोनी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, यह आयोजन अब तक का सबसे वृहद और विशिष्ट जम्बूरी होगा, जिसमें भारत सहित विश्व के कई देशों से लगभग 10,000 स्काउट्स एवं गाइड्स की गरिमामयी उपस्थिति होगी। सात दिवसीय इस आयोजन में प्रतिभागी सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं साहसिक गतिविधियों के माध्यम से अपने अनुभव साझा करेंगे और सीखेंगे।

 अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन आदिवासी संस्कृति पर केंद्रित होगा, जिसमें जनजातीय कलाओं, परंपराओं, खानपान, वेशभूषा और जीवनशैली को मंच प्रदान किया जाएगा। साथ ही, नवाचार, नेतृत्व, टीम वर्क, सेवा और राष्ट्र निर्माण जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यशालाएँ और प्रदर्शनियाँ भी आयोजित होंगी।

यह आयोजन ना केवल छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर विशेष पहचान देगा, बल्कि आदिवासी समुदायों के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.