Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

New Rules 1 June 2025: कॉमर्शियल सिलेंडर ₹25.50 तक सस्ता हुआ:FD की ब्याज दरों में कटौती हुई, आज से हो रहे ये 5 बदलाव

 New Rules 1 June 2025: जून का महीना आपके बजट के लिए कई मायनों में अहम हो सकता है. आज यानी 1 जून 2025 से कई फाइनेंशियल और यूजर-सर्विस से जुड़े नियम बदलने जा रहे हैं. इनमें बैंक एफडी, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी गैस, पीएफ विड्रॉल, आधार अपडेट से लेकर एटीएम और म्यूचुअल फंड्स तक के बदलाव शामिल हैं. आइए जानते हैं वे 10 बड़े बदलाव जो आपकी जेब और प्लानिंग को प्रभावित कर सकते हैं.


1. EPFO 3.0 होगा लॉन्च – PF निकालना और आसान

EPFO 1 जून से नया वर्जन EPFO 3.0 शुरू कर रहा है. इससे PF निकालना, KYC अपडेट और क्लेम प्रोसेस पहले से तेज और आसान होगा. खास बात ये है कि ATM कार्ड की तरह EPF से जुड़े कार्ड भी यूज किए जा सकेंगे.

2. FD की ब्याज दरों में बदलाव संभव

बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. रिजर्व बैंक की संभावित रेपो रेट कटौती से FD रेट कम हो सकती है. जैसे, सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है.

3.क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स और चार्ज में बदलाव

1 जून से कोटक महिंद्रा बैंक और अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव होंगे. रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय की जा सकती है, ऑटो-डेबिट फेल होने पर पेनल्टी घटाई जा सकती है और फ्यूल/यूटिलिटी पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लग सकते हैं.

4. LPG सिलेंडर के दाम बदलेंगे

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. 1 जून को घरेलू और कमर्शियल गैस के दाम बढ़ या घट सकते हैं, जिसका असर सीधा आपकी किचन बजट पर पड़ेगा.

5.ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ सकते हैं

जून से एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट के बाद लगने वाला चार्ज बढ़ सकता है. जो लोग बार-बार कैश निकालते हैं, उन्हें इस बदलाव का असर जेब पर महसूस होगा.

6. म्यूचुअल फंड में नया कट-ऑफ टाइम

SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है. 1 जून से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM होगा. इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे.

7. Aadhaar अपडेट फ्री में कराने की डेडलाइन

आधार कार्ड की फ्री अपडेट सुविधा 14 जून 2025 तक ही है. इसके बाद ऑनलाइन अपडेट पर ₹25 और सेंटर पर ₹50 शुल्क लगेगा. इसलिए पहचान और एड्रेस प्रूफ अपडेट फटाफट करा लें.

8. UPI ट्रांजैक्शन में अब दिखेगा असली रिसीवर का नाम

NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूज़र को सिर्फ 'Ultimate Beneficiary' यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा. QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे. ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू करने होंगे.

9. 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर सस्ता हुआ

तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपए की कटौती की है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1723.50 रुपए हो गई है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 853 रुपए और मुंबई में 852.50 रुपए का मिल रहा है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए तक सस्ता हुआ

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.