रायपुर : बहुत दुःख की खबर है कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कवि और पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे का निधन हो गया है।
मुख्य जानकारी:
डॉ. सुरेन्द्र दुबे (जन्म: 8 जनवरी 1953, बेमेतरा, दुर्ग, छत्तीसगढ़) एक आयुर्वेदिक चिकित्सक, हास्य कवि, व्यंग्य लेखक और मंच-संचालक थे.
इन्हें 2010 में हास्य साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया था, और 2008 में काका हठ्रासी हास्य रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
उन्होंने पाँच किताबों की रचना की और कई मंचों और टीवी कार्यक्रमों में भाग लिया.
डॉ. दुबे का हाल ही में रायपुर के एसीआई अस्पताल में लंबे समय तक उपचार चल रहा था. उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था, और आज दोपहर उनकी मृत्यु हो गई.
जीवन-सँवर्द्धन:
डॉ. दुबे ने छत्तीसगढ़ी हास्य को नई ऊँचाइयां दीं और उनके व्यंग्यपूर्ण शब्दों ने संदेशों को बुलंद किया. पहले उन्होंने राज्य राजभाषा आयोग में भी नेतृत्व किया, और छत्तीसगढ़ी भाषा एवं संस्कृति के लिए सक्रिय रहे.
कवियों की दुनिया को एक शून्य
उनका निधन केवल एक व्यक्ति की मृत्यु नहीं, बल्कि कविता मंचों की गूंज को एक ठहराव देने जैसा है। वह आवाज़, जो मंच पर आते ही तालियों से स्वागत पाती थी, अब सदा के लिए मौन हो गई है।