रायपुर : छत्तीसगढ़ को फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है। नवा रायपुर के अटल नगर स्थित बंजारी सेक्टर-2 में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की आधारशिला रखी गई।
इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विधिवत भूमिपूजन कर इन संस्थानों की स्थापना की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मंच पर उपस्थित रहे।
फोरेंसिक दक्षता को मिलेगा नया केंद्र
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा -“यह संस्थान न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञता का प्रमुख केंद्र बनेंगे। ये अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होंगे, जिससे अपराध जांच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पारदर्शिता को नई दिशा मिलेगी।
वरिष्ठ नेता और अधिकारी रहे शामिल
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें
राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव डालेगा यह संस्थान
ये संस्थान न केवल अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे, बल्कि देशभर के कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वैज्ञानिक सहयोग भी प्रदान करेंगे। इससे छत्तीसगढ़ की पहचान एक अग्रणी न्यायिक वैज्ञानिक केंद्र के रूप में स्थापित होगी।