महासमुंद : आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने BJP की 'मोदी गारंटी' के तहत छत्तीसगढ़ में 1 लाख नौकरियों और 57 हजार शिक्षक भर्ती के वादे को पूरा न करने पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युक्तियुक्तकरण के नाम पर 45 हजार शिक्षक पदों को खत्म कर युवाओं के साथ धोखा कर रही है। झाबक ने कहा कि 2024 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन डेढ़ साल बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई। हाल की 5 हजार पदों की भर्ती की घोषणा को उन्होंने नाकाफी बताया।
उन्होंने बताया कि 2008 के शिक्षा सेटअप में प्राथमिक शालाओं में 1+2 और माध्यमिक शालाओं में 1+4 शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान था, जिसे अब क्रमशः 1+1 और 1+3 कर दिया गया है। मई 2025 में 23 संगठनों ने इस मुद्दे पर मंत्रालय का घेराव किया था। झाबक ने 20 हजार व्यायाम शिक्षक पदों सहित अन्य रिक्तियों पर भर्ती न होने पर भी नाराजगी जताई।
21 जून 2025 को रायपुर में हजारों युवाओं ने भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। झाबक ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शिक्षक और अन्य पदों पर भर्ती शुरू नहीं की, तो AAP बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के बार-बार बदलते वादे (33 हजार, 16 हजार, 5 हजार) युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं, जिससे उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति प्रभावित हो रही है। AAP ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए सरकार से वादे पूरे करने की मांग की।