Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गंगरेल डैम में डूबने का ड्रामा, कर्ज से परेशान युवक दिल्ली भागा, पुलिस ने पकड़ा

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कर्ज में डूबे एक युवक ने गंगरेल डैम में डूबने का नाटक कर दिल्ली भाग जाने की हैरान करने वाली साजिश रची। पुलिस ने 12 दिन की मशक्कत के बाद उसे दिल्ली से बरामद कर रुद्री थाना ले आई है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं, इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी है।

ऐसे रची थी पूरी साजिश

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा निवासी हेमंत चंद्रवंशी (30 वर्ष) 24 मई को अपने एक कर्मचारी के साथ गंगरेल डैम घूमने आया था। दोनों एक रिसॉर्ट में रुके।

25 मई को हेमंत अंगारमोती मंदिर के पीछे नहाने चला गया। इस दौरान उसने कर्मचारी को कुछ सामान लाने भेजा। इसी बीच वह मोबाइल, कपड़े और चप्पल बांध किनारे छोड़कर चुपचाप वहां से फरार हो गया।जब कर्मचारी लौटा तो किनारे पड़ा सामान देख हड़बड़ा गया। हेमंत का कोई पता नहीं चलने पर उसने तुरंत रुद्री थाना में सूचना दी।

पुलिस को शुरू में डूबने की आशंका हुई। गोताखोरों और रायपुर से बुलाई गई SDRF टीम की मदद से पांच दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि हेमंत के पास एक और मोबाइल नंबर भी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.