रायपुर। राज्य सरकार की साय मंत्रिपरिषद की 29वीं बैठक 4 जून को दोपहर 12 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। एजेंडा फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है, जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है।
विशेष रूप से मानसून की तैयारियों, खाद-बीज की उपलब्धता और कोरोना संक्रमण से निपटने के उपायों को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। किसानों के लिए रबी और खरीफ सीजन से पहले आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी बैठक में विचार किया जा सकता है।