Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! 16 से 20 जून के बीच रद्द रहेंगी ये 5 ट्रेनें

 CG Train Cancelled : जून के मध्य में ट्रेन यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए पांच ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बेल्लमपल्ली यार्ड पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा। इस कार्य का सीधा असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा।


इसके फलस्वरुप 5 ट्रेनें 16 से 20 जून के मध्य रद्द रहेगी। रद्द होने वाली ट्रेनों में पटना चर्लपल्ली एक्सप्रेस, चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस शामिल है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है सी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बल्लारशाह व काजीपेट सेक्शन के मध्य बेल्लमपल्ली यार्ड में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा।

इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। एनआई वर्क के कारण 5 ट्रेनें रद्द रहेगी। इसमें 16 व 18 जून को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, 18 जून को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस, 20 जून को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 16 जून को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस और 19 जून को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

ये ट्रेनें कैंसल

03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 16 व 18 जून रद्द रहेगी।
07255 चर्लपल्ली-पटना एक्स. 18 जून को रद्द रहेगी।
07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 20 जून को नहीं चलेगी।
07005 चर्लपल्ली-रक्सौल एक्स. 16 जून को रद्द रहेगी।
07006 रक्सौल-चर्लपल्ली एक्स. 19 जून को रद्द रहेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.