Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश कर रहा है। बीती रात भी पाकिस्तानी सेना ने LoC पर हरकत की है और कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। हालांकि भारतीय सेना ने पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान, आतंकवाद के मुद्दे पर घिरा हुआ है और भारत उसके खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है। ऐसे में पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और एलओसी पर फायरिंग करके गीदड़भभकी देने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना मौके पर डटी हुई है और पाकिस्तान को आईना दिखा रही है।
शुक्रवार को पीएम मोदी ने की थी भारत की ताकत की बात
पीएम मोदी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती में थे। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को परोक्ष रूप से संदेश देते हुए कहा था, 'आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है।' पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिक समुदाय की सराहना करते हुए कहा था कि हमने डीआरडीओ की नई मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला रखी है। नागयालंका में बनने जा रही नवदुर्गा टेस्टिंग रेंज, मां दुर्गा की तरह देश की रक्षा क्षमताओं को शक्ति देगी।
आतंकवाद के खिलाफ होने वाला है बड़ा एक्शन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे में सुरक्षाबल आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान तैयार करने में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं। आतंकियों की लिस्ट में लॉन्चिंग कमांडर से लेकर कश्मीर में आतंक फैलाने वाले सभी आतंकियों के नाम हैं।