रायपुर : देश के 15 से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मई के महीने में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज और यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देश के पश्चिमी हिस्से में गर्मी का सितम जारी है. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान बढ़ोतरी की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी चलेगी.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहा है. जहां पश्चिमी हिस्से में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. वहीं पूर्वी हिस्से में गर्मी से राहत मिली हुई हैं. बुधवार को इंदौर, भोपाल , सीहोर और देवास समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. वहीं सिवनी, दमोह, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना ओले गिरे. अनूपपुर में 40 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां आंधी-बारिश के साथ-साथ ओले गिरने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले कई दिनों से राज्य में भीषण गर्मी से राहत है और आगे भी जारी रहेगी. 5 मई तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के सभी शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर संभाग में विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. बुधवार को राज्य का सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 17 डिग्री दर्ज किया गया.