Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग को दी, 240 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

Document Thumbnail

 रायपुर/आरंग। आरंग के नागरिकों को शुक्रवार को ऐतिहासिक सौगात मिली जब क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत आयोजित लोक समाधान शिविर में 240 लाख रुपये से अधिक लागत के सार्वजनिक कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ‘ उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनते हुए तत्काल समाधान भी सुनिश्चित किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल

आरंग निवासी कुसुम देवांगन, जिनका पुत्र अस्पताल में भर्ती है, कई दिनों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परेशान थीं। शिविर में जब उन्होंने अपनी व्यथा सांसद  अग्रवाल को बताई, तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया और एक घंटे के भीतर आयुष्मान कार्ड बनवा कर उन्हें सौंपा। यह उदाहरण है कि भाजपा सरकार किस प्रकार योजनाओं को जन-जन तक सरलता से पहुंचाने का कार्य कर रही है।


विकास कार्यों की प्रमुख सौगातें

* 6 स्थानों पर सीसी रोड, आरसीसी नाली, WBM कार्य – 41.76 लाख रुपये
* वार्ड 6 में सांस्कृतिक भवन बाउंड्रीवॉल – 11.02 लाख
* आत्मानंद स्कूल परिसर बाउंड्रीवॉल – 47.83 लाख
* सामुदायिक भवन (खमतराई रोड, विश्वकर्मा समाज, गोस्वामी समाज आदि) – 56 लाख से अधिक
* पानी पसारी बाजार निर्माण – 25.53 लाख
* कर्मा माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन – 20.31 लाख
* डीआई पाइप लाइन विस्तार कार्य – 58.04 लाख (भूमिपूजन)

ठाकुर दिया बस्ती में रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक  गुरु खुशवंत साहेब, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष  श्याम नारंग, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सुशासन तिहार: योजनाएं अब सीधे जनता के द्वार

पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में नगर निगम जोन क्रमांक 7 द्वारा आयोजित समाधान शिविर में सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सौर ऊर्जा प्रमाण पत्र, ट्राइसाइकिल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज वितरित किए।

सांसद  अग्रवाल ने कहा, “जनसेवा ही भाजपा का संकल्प है। पहले जहां लोगों को महीनों चक्कर लगाने पड़ते थे, आज सरकार योजनाओं के साथ जनता के द्वार पर है। यही है नए भारत का नया सुशासन।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.