Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें 26 से अधिक पर्यटकों मारे गए है, जबकि कई घायल बताए जा रहे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटैक के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हमले की निंदा की है.
CM साय बोले – सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। घायलों में रायपुर के भी एक व्यक्ति हैं, ऐसा समाचार आया है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। निस्संदेह आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है. इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है. रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है. हम सब घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दिवंगतों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें. इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. हमारे जवान करारा जवाब देंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने हमले की निंदा की : डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने देश को स्तब्ध कर दिया है.छत्तीसगढ़ रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया जी की गंभीर रूप से घायल होने की दुःखद सूचना मिल रही है.दिनेश जी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कश्मीर गए हुए थे.इस दुःख की घड़ी में हमारी सरकार और पूरा छत्तीसगढ़ परिजनों के साथ है.सभी प्रदेशवासी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
रायपुर के बिजनेसमैन को भी मारी गोली
बता दें कि इस आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन को भी आतंकी के गोली मारी है. राजधानी रायपुर के रहने वाले इस बिजनेसमैन के बेटे शौर्य मिरानिया से इसकी पुष्टि की. शौर्य ने बताया कि उसके पिता को आतंकियों ने गोली मारी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गयी है . वे राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में रहते है. उक्त बिजनेसमैन का नाम दिनेश मिरानिया बताया जा रहा है.