Naxalites killed in Encounter : झारखंड के बोकारो जिला के लुगू पहाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर किया है. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी विवेक दस्ते भी शामिल है. घटनास्थल से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि इनामी नक्सली विवेक दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. बोकारो के ललपनिया थाना क्षेत्र के मुंडा टोली व सोसो के नजदीक यह मुठभेड़ सोमवार सुबह शुरू हुई. सर्च अभियान के साथ ही साथ मृतक नक्सलियों की पहचान भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा नक्सली मारे (Naxalites killed in Encounter) गए हैं. हालांकि, अब तक 8 के शव बरामद किए जा चुके हैं. झारखंड पुलिस की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ फिलहाल जारी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ हुई है. इस मुठभेड़ में विवेक के साथ ही कई साथियों के मारे जाने की खबर है। (Naxalites killed in Encounter)