रायपुर : गुरुवार को एक 12 वर्षीय लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जो अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई जामुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जय कुमार के रूप में हुई है, जो एसीसी कॉलोनी में रहता था। वह मस्तुरिया तालाब में दोस्तों संग नहाने गया था, तभी यह हादसा हुआ।
बताया गया है कि नहाते वक्त जय कुमार पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस इस मामले से जुड़ी आगे की कार्रवाई जल्द ही करेगी।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को अकेले नदी या तालाब में न भेजें और इस तरह के स्थानों पर विशेष सावधानी बरतें।