रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
आतंकी हमले से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स
- पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पर्यटक शामिल हैं. 16 मृतकों के नाम जारी किए गए हैं. दो विदेशी पर्यटकों की मौत की पुष्टि भी हुई है.
- सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले पर्यटकों के नाम पूछे, उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा और फिर गोली मारी. कुछ पुरुषों को अपनी पैंट उतारने को मजबूर किया गया और उनके निजी अंगों की जांच के बाद उन्हें गोली मारी गई. यह क्रूरता दिल दहला देने वाली है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना के बाद सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा बीच में ही छोड़कर देर रात जेद्दा से भारत लौट आए. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी की आपात बैठक बुलाई है.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. उन्होंने राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद थे. अमित शाह आज पहलगाम का दौरा कर सकते हैं.
- हमले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं. सूत्रों का दावा है कि हमलावर पुलिस यूनिफॉर्म में थे. हमले में शामिल चार आतंकियों में से तीन विदेशी और एक स्थानीय बताया गया है.
- लश्कर-ए-तैयबा के नए मोर्चे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने इस हमले से पहले इलाके की रेकी की थी.
- इस हमले में हाफिज सईद के करीबी और लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी के शामिल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि उसका आईएसआई अधिकारियों से भी गहरा संबंध है.
- सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल के पास से एक बिना नंबर प्लेट की काली बाइक बरामद की है. शक है कि तीन से ज्यादा आतंकी इसी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे.
- सेना की आरआर बटालियन के कॉलम को इलाके में सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मोर्चे पर हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस, इटली, संयुक्त अरब अमिरात, इजरायल, ईरान, जापान, जर्मनी सहित दुनियाभर के विभिन्न देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन का इजहार किया है.