Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Manav Sharma Suicide Case : मेरी पत्‍नी सोती थी किसी और के साथ, खुदकुशी से पहले वीडियो में मानव शर्मा ने खोले कई राज

Manav Sharma Suicide Case : यूपी के आगरा में इंजीनियर मानव शर्मा ने वैसे ही बिलखते हुए खुद अपनी जान ले ली जैसे अतुल सुभाष बिलखे थे। वैसे ही तड़पते हुए जैसे अतुल सुभाष तड़पे थे। वैसे ही लॉ ऑर्डर को कोसते हुए जैसे अतुल सुभाष ने कोसा था। वैसे ही सारी दुनिया से अपने मां-बाप के लिए फरियाद करते हुए जैसे अतुल सुभाष ने किया था। वैसे ही दुनिया से कहते हुए कि अरे कोई तो मर्दों के बारे में सोचो। तो साफ शब्‍दों में कहें तो मानव शर्मा और अतुल सुभाष, दोनों का दर्द एक जैसा था।


पत्‍नी की प्रताड़ना और कानून व्‍यवस्‍था से शिकायत। मानव शर्मा ने भी 6 मिनट 35 सेकेंड का वीडियो बनाकर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मानव ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्‍नी ने उसे कौन सी पीड़ा दी। टीसीएस इंजीनियर ने वीडियो में कहा- सॉरी मम्मी पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं! प्लीज, मर्दों के बारे में भी तो कोई बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं। मैं पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुका हूं।

मेरी पत्‍नी सोती थी किसी के साथ

मानव को वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि मेरी पत्‍नी किसी और के साथ सोती थी। जब मुझे इसके बारे में पता चला। खैर कोई बात नहीं। मेरे जाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं खुद जाना चाहता हूं लेकिन प्‍लीज मार्दों के बारे में सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। वो बेचारे अकेले हो जाते हैं। उसने आगे कहा कि मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा। अपना दर्द बयां करते हुए मानव ने कहा, मेरे मां बाप को बिल्कुल टच मत करना।

आगरा के थाना सदर के डिफेन्स कॉलोनी निवासी मानव शर्मा एक आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्य करते थे। एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद बहू भी बेटे के साथ मुंबई चली गई थी। कुछ दिन तक सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी।

परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू-बेटे मुंबई से आगरा घर आए थे। उसी दिन मानव अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था। वहां मानव को ससुराल वालों ने धमका दिया। अगले दिन 24 फरवरी सुबह 5 बजे बेटे ने घर में फांसी लगा ली।

पत्‍नी ने बताया शादी के बाद सब खत्म हो चुका था

उधर, मानव की पत्नी ने अपने बयान में कहा, '' हां, मेरा अतीत था कुछ... लेकिन शादी के बाद सब कुछ खत्म हो गया था। ये सब जानकर वो हल्ला करते थे। मैंने 3 बार उनको आत्महत्या करने से बचाया था। मेरे पति मुझे मारते थे। बहुत शराब पीते थे। सरकार मेरी भी बात सुने। मेरे साथ मारपीट करते थे। मैंने पति के माता-पिता को बताया था तो उन्होंने कहा था कि पति-पत्नी आपस में निपट लो। मैंने ननद को भी बोला था कि ये आत्महत्या कर लेंगे। लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। पति की मौत के बाद उनके परिवार ने मुझे घर से निकाल दिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.