रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 38वीं बटालियन के कैंप में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कॉन्स्टेबल ने ASI रैंक के अधिकारी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला सामने आते ही सनसनी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं, ITBP की 38वीं बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
गोली चलाने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोपी कॉन्स्टेबल की पहचान 32 वर्षीय सरोज कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार का निवासी है। वहीं, मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा से थे।
इस घटना ने सुरक्षा बलों में सनसनी फैला दी है। जवान ने किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है इसकी वजह साफ़ नहीं हो पाई है वहीँ पुलिस और ITBP के अधिकारी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।