Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अभनपुर राज के अध्यक्ष बने ईश्वर पटेल

Document Thumbnail

 अभनपुर न्यूज़ - छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज अभनपुर राज का चुनाव संपन्न हुआ जहां तीन पदों के लिए चुनाव हुआ जिसमें राज अध्यक्ष ,सचिव और कोषाध्यक्ष शामिल था । ईश्वर पटेल राज अध्यक्ष के लिए 40 मतों से विजय प्राप्त किए ,वहीं सचिव के रूप में अवध राम पटेल तूता वाले 30 मतों से विजय किए , कोषाध्यक्ष के लिए डॉक्टर मधुसूदन पटेल निर्वाचित हुए ।


सर्वप्रथम माता शाकंभरी एवं भगवान रामचंद्र जी की पूजा अर्चना के पश्चात नामांकन का समय 10 से 12 बजे का रखा गया तत्पश्चात 12 30 से 1:30 तक नाम वापसी का समय रखा गया तत्पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया अपनी गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप में महादेव पटेल नेतराम पटेल तथा पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल उपाध्यक्ष खेलुराम पटेल महामंत्री सियाराम पटेल संगठन मंत्री नारायण पटेल सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र पटेल ने किया ।
पंचायत चुनाव के प्रारूप में निर्वाचन कराया गया जहां तीनों पद के लिए अलग-अलग मतपत्र देकर निर्वाचन संपन्न कराया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हर एक व्यक्ति को सेवा का अवसर मिले हर बार नए लोगों को स्थान मिले ताकि समाज में बदलाव आ सके युवा वर्ग सामने आए क्योंकि समाज का भविष्य आगे युवा वर्ग के हाथ में ही आना है नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए समाज को आगे ले जाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं उपस्थित सामाजिक जनों प्रदेश पदाधिकारी तथा निर्वाचन कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज को एक नई ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे समाज को सामाजिक ,शैक्षिक ,आर्थिक,राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे ।

इस अवसर पर अभनपुर राज के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम प्रमुख पंचू पटेल डेमन पटेल राधेश्याम पटेल नोहर पटेल रिखीराम पटेल हेमलाल पटेल नंदकुमार पटेल संतोष पटेल भारत पटेल झाड़ीराम पटेल संजय पटेल चेतेश्वर पटेल खगेश पटेल गोपेश पटेल सुखेंद्र पटेल बुधारूप पटेल टेक राम पटेल गीतू पटेल जगन्नाथ पटेल धातु पटेल बंसी पटेल गया पटेल अशोक पटेल रामू राम पटेल सहित विभिन्न ग्राम से आए हुए 126 मतदाता जिसमें ग्राम प्रमुख महिला युवा सम्मिलित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.