Chhattisgarh Budget 2025 : राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता को 53 प्रतिशत करने का ऐलान आज बजट में कर दिया गया है। आने वाले महीने में ये राशि बढ़कर मिलेगाी। इस दौरान कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए होली के पहले महंगाई भत्ता में बढोत्तरी कर दी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% कर दिया जायेगा एवं मार्च माह का वेतन, जो अप्रैल में देय होगा, बढ़े हुये महंगाई भत्ते के साथ दिया जायेगा।
पत्रकारों के लिये बजट में प्रावधान किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि हुई दोगुनी। 10 हजार से 20 हजार करने की घोषणा। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए एक करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का बजट।
2025 में बीजापुर में 200 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बीजापुर में 200 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा। तखतपुर में मातृ-शिशु अस्पताल बनेगा। 3200 नए बस्तर फाइटर के पद का प्रावधान, कामकाजी महिलाओं के लिये 7 वर्किंग होम। महिलाओं के विकास पर फोकस और महतारी वंदन योजना से होगा ऑर्थिक सशक्तिकरण, इसी के साथ विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़,नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।
पीएम कुसुम योजना के लिए 362 करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।
भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान, दलहन-तिलहन को MSP पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान।
बजट में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खाद सुरक्षा के लिये 5336 करोड़ रुपये का प्रावधान, रायपुर में IVF के लिये मेकाहारा रायपुर में हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी। मेकाहारा में ART की स्थापना होगी। वहीं एनएचएम के लिये 1850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।