Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Champions Trophy : दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, भारत से होगी खिताबी टक्कर

 Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही वह फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. इसका मतलब है कि 9 मार्च को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी. 5 मार्च को लाहौर में हुए सेमीफाइनल में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 363 रनों का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी।


ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शतक के बाद कप्तान मिचेल सेंटनर के फिरकी के जादू से न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत भारत से होगी। हालांकि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का दिल टूट गया।


न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंटनर (3 विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (2 विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 100 रन) के शतक और रेसी वान डेर डुसेन (69) और कप्तान तेंबा बावुमा (56) के अर्धशतक के बावजूद 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड ने इससे पहले रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और विलियमसन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 362 रन बनाए जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कागिसो रबादा को भी इस मैच में 70 रन पड़ गए और वो सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए। सेमीफाइनल के साथ ही पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का अंत हो गया क्योंकि अब फाइनल 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

टारगेट का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें ओवर में ही रेयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मैट हेनरी (43 रन पर दो विकेट) की गेंद पर कवर में माइकल ब्रेसवेल को कैच थमाया। बावुमा और वान डेर डुसेन ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 56 रन तक पहुंचाया। बावुमा हालांकि सेंटनर के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर विलियमसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।

साउथ अफ्रीकी की टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स में खिताब के करीब पहुंचकर भी काफी दूर रह जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार के अलावा साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.