रायपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं। 33 जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने राजधानी रायपुर में शिवरतन शर्मा, दुर्ग में गौरीशंकर अग्रवाल, धमतरी में मोतीलाल साहू, कवर्धा में नारायण चंदेल को पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष चयन प्रक्रिया का सही तरीके से संचालन सुनिश्चित करें.
बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से यह कदम संगठन की मजबूती और प्रशासनिक प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए उठाया गया है. आइए जानते हैं बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन के लिए किसे कहां की जिम्मेदारी सौंपी है.