रायपुर: राजधानी में बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली है। मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर जांच के दौरान इनोवा कार से लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये नकद बरामद की है। इस नकदी के साथ पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे इस रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की इनोवा (गाड़ी नंबर 23 BH 8886 J) रायपुर से नकदी लेकर मुंबई, महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। कार के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त डेक में इस भारी मात्रा में नकदी को छुपाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आमानाका में चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहन को रोका गया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। कार में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस रकम की कोई जानकारी नहीं है। बताया गया कि नागपुर के पास गाड़ी बदलने के निर्देश दिए गए थे।
इस मामले पर आजाद चौक सब-डिवीजन के सीएसपी, आईपीएस अमन झा ने बताया कि बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। हालांकि, कार चालक और उसके साथी ने रकम के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।