Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

त्रिस्तरीय चुनाव में आज पहले चरण का मतदान जारी, शाम का तक होगा प्रत्याशियों का फैसला

 रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. आज पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. बाकी जगहों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद दोपहर 3 बजे तक वोटिंग चलेगी. पहले चरण में कुल 53 ब्लॉक के पंचायत का फैसला जनता करेगी. वोटिंग के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


वही महासमुंद जिले में भी आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। यह मतदान 3 बजे तक किया जाएगा जिसके बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना के बाद प्रत्याशियों के जीत हर की घोषणा भी कर दी जाएगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा सहित सारे व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।

हम आपको बता के आज पहले चरण के मतदान में सरायपाली और बसना क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है। आज प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बसना और सरायपाली क्षेत्र में 2,82,782 मतदाता 483 बूथों में वोट करेंगे। इन क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से 15 तक 6 क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 24 प्रत्याशी जनपद सदस्य के 49 सीटों पर 193 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं तथा सरपंच के 188 पदों के लिए 644 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंच के 621 पदों के लिए 1372 प्रत्याशी चुनाव समर में उतरे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.