Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

काश पटेल ने हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर ली FBI निदेशक पद की शपथ

 FBI Chief Kash Pate : काश पटेल ने एफबीआई (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। पटेल (44) के पक्ष में बृहस्पतिवार को रिपब्लिकन नेतृत्व वाली सीनेट में 49 के मुकाबले 51 मत पड़े। वह देश की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।


शुक्रवार को शपथ समारोह के दौरान पटेल के परिवार के सदस्य और उनकी महिला मित्र मौजूद थीं। शपथ समारोह का संचालन अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने व्हाइट हाउस परिसर में ‘आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन' (ईईओबी) में भारतीय संधि कक्ष में किया। उन्होंने पटेल से गीता पर हाथ रखने और शपथ लेने के लिए अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाने को कहा।

पटेल ने कहा, ‘‘मैं अमेरिकी सपना जी रहा हूं। जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, वह यहां देख ले। आप पहली पीढ़ी के भारतीय बच्चे से बात कर रहे हैं, जो ईश्वर की हरी-भरी धरती पर सबसे महान राष्ट्र, कानून प्रवर्तन समुदाय का नेतृत्व करने वाला है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता।''

न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल गुजरात से संबंध रखते हैं। हालांकि उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका से हैं। उनकी मां तंजानिया से और उनके पिता युगांडा से हैं। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आए थे। पटेल के माता-पिता अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और अपना समय अमेरिका तथा गुजरात दोनों में बिताते हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.