रायपुर : सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आम बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है। इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि डीप टेक फंड की घोषणा, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI की अनुमति और 36 जीवनरक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म करने का फैसला आम जनता को बड़ी राहत देगा। कैंसर की दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी आएगी, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।