आरंग। सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा प्रांगण में सीआरपीएफ कैंप भिलाई के डाक्टर अशोक महापत्र,डाक्टर राजेश गर्ग ,डाक्टर इन्दु वशिष्ठ और डॉक्टर देवनारायण के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 411 बच्चों शिक्षक-शिक्षिकाओं व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार किया।शिविर का शुभारंभ सीआरपीएफ के जवानों व बच्चों ने बैंड बाजे की ध्वनि के साथ राष्ट्रगान कर किया।
छोटी-छोटी बच्चियां बड़े होकर उनकी तरह बनने की इच्छा जताने लगी। गौरतलब है कि सीआरपीएफ द्वारा किए जा रहे आसपास के ग्रामों में मेडिकल कैम्प से लोगों को काफी लाभ हो रहा है। डाक्टरों ने बताया सीआरपीएफ कैंप द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व माध्यमिक, नवीन प्राथमिक एवं प्राथमिक तीनों शालाओं के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा ग्रामीणों ने शिविर में स्वास्थ्य जांच कराए। वहीं शिविर के आयोजन संयोजन में विशेष योगदान सीआरपीएफ कैंप भिलाई के जवानों तथा स्कूल प्रबंधन की अहम् भूमिका रही।