रायपुर । रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. महापौर प्रत्याशी के दुकान में वित्त मंत्री ओपी चौधरी अचानक पहुंचकर चाय बनाए थे और आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उनके दुकान पहुंचे. जहां उन्होंने चाय बनाई और चाय का आनंद लिया. मुख्यमंत्री ने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी अपने हाथों से चाय पिलाई।
सीएम साय का चुनाव अभियान
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. लिहाजा, बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश की दस मेयर सीट पर सीएम साय खुद प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम साय रायगढ़ और कोरबा पहुंचे, इस दौरान सीएम ने रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की.
कोरबा में सीएम ने की ये घोषणाएं
कोरबा में आयोजित चुनाव प्रचार सभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि नगरीय निकायों के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र "अटल विश्वास पत्र" में हमने नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की हैं, वह विकास की गारंटी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, ठीक उसी तरह हम अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी है. इसलिए कोरबा सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऊर्जा नगरी कोरबा के घंटाघर मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.