रायपुर : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फिर निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता के पति और ससुरालवालों ने पहले उसे दहेज कम लाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
अप्रैल 2024 में नोमेश्वरी साहू का विवाह ग्राम डोमा निवासी तिजेंद्र साहू से हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल पक्ष उसे दहेज में कम सामान लाने की बात कहकर परेशान कर रहे थे। मायके से मिले सामान को घटिया और बेकार बताकर उसके साथ मारपीट की जाती थी। यह प्रताड़ना धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और अंततः 26 जनवरी 2025 को उसने एक खौफनाक मोड़ ले लिया।
जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को दहेज को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि तिजेंद्र साहू ने अपनी पत्नी नोमेश्वरी के सिर को दीवार पर पटका और फिर नारियल बुच की रस्सी से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि मृतिका के सिर पर गहरी चोट थी, जो उसकी मौत का मुख्य कारण बनी। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया।
मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तिजेंद्र साहू से सख्ती से पूछताछ की। पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा देर तक पुलिस को बहकाने में सफल नहीं हो पाया और अंततः अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल नारियल बुच रस्सी को जब्त कर लिया और आरोपी के माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
इस घटना ने समाज में एक बार फिर दहेज प्रथा की क्रूर सच्चाई को उजागर किया है। पीड़िता के परिवार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 80(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है|