Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंची ED की टीम, शराब घोटाला केस में PCC महामंत्री को समन जारी

 रायपुर। आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान के आधार पर ईडी की टीम मंगलवार को राजीव भवन पहुंची और सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण के खर्चों को लेकर पूछताछ किया है।


ईडी के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को तलब किया है।कांग्रेस भवन में ही उन्हें समन दिया गया है। मिली सूचना के मुताबिक सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन को लेकर ईडी के अफसर जांच कर रहे हैं।

कवासी लखमा से पूछताछ के दौरान इस बात की जानकारी बाहर आयी थी, कि शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल सुकमा और कोंटा के कांग्रेस कार्यालय में किया गया है। अब जानकारी मिल रही है कि इसी इनपुट की जांच को ईडी के अफसर आगे बढ़ा रहे हैं। ईडी के अफसर कांग्रेस भवन पहुंचे और कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ की।

ईडी के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत गैदू से चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। सुकमा और कोंटा कांग्रेस कार्यालय के निर्माण में लगे पैसों की जानकारी मांगी गयी है।

कांग्रेस ने उठाये सवाल

कांग्रेस भवन में ईडी के अफसरों की दबिश पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा है कि उन्हें ंअभी जानकारी हुई है। एक साल से सिर्फ छापा चल रहा है। विरोधियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है। सरकार सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है।

भाजपा ने किया पलटवार

इधर इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गयी है। कांग्रेस भवन में ED की दबिश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईडी का छापा उस स्थान पर पड़ा है, जहां पर भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई संस्था बड़ी है, कोई व्यक्ति बड़ा है, तो कानून छोटा नहीं हो जाता। राज तो कानून का होगा। भ्रष्टाचार का पैसा जहां लगा है, वहां ईडी जा रही है। इसे इस परिदृश्य में नहीं देखना है कि वह बड़ी संस्था या छोटी संस्था या बड़ा आदमी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.