रायपुर । निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की मौजूदगी में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र को भाजपा ने अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है।
निकाय चुनाव को बीजेपी कार्यालय में सीएम विष्णु देव साय ने घोषणा पत्र पर प्रेसवार्ता ली। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव और डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहे।घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल भी मौजूद थे।
जनता से लिए सुझाव, ‘अटल विश्वास पत्र’ में हुए शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि यह घोषणापत्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती और ‘अटल निर्माण वर्ष’ के अवसर पर उनके योगदान को समर्पित किया गया है। पार्टी ने इसे जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार करने के लिए प्रदेशव्यापी ‘सुझाव संग्रहण अभियान’ चलाया था, जिसमें हजारों नागरिकों से सुझाव प्राप्त हुए। इनमें से अहम बिंदुओं को घोषणापत्र में शामिल किया गया है।