Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की एकदिवसीय क्रिकेट टीम में यह 11वीं बार हार है. दरअसल, विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से भारत ने अभी तक एक भी टॉस नहीं जीता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बांग्लादेश से कभी मैच नहीं हारा है। ऐसे में टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की नज़रें इस मैच को जीत इतिहास रचने पर होंगी।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नहीं खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्य सरकार, तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।