Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बैंक रिकवरी एजेंट्स की बर्बरता , लोन नहीं पटाया तो निजी बैंक के रिकवरी एजेंटों ने फोड़ा युवक का सिर !

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवक पर कथित तौर पर जानलेवा हमला किया गया, जब वह अपनी किस्त चुकाने में असमर्थ रहा। घटना में एक निजी  बैंक के फाइनेंस डिपार्टमेंट से जुड़े कुछ लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से कथित रूप से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें युवक खुद का सिर पटकते हुए दिख रहा है। बहरहाल यह जांच का विषय है कि युवक गम्भीर रूप से घायल कैसे हुआ? यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र के फरीदनगर में घटी।


मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरीदनगर निजामी चौक के निवासी सैफअली ने बताया कि उनका भांजा सय्याद फारुख इस हमले का शिकार हुआ। सोमवार रात उन्हें जानकारी मिली कि निजामी चौक में फारुख और बैंक के रिकवरी एजेंट्स के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद वे फारुख को बाइक से सुपेला थाना ले गए, जहां पुलिस ने उसे इलाज कराने की सलाह दी।

सैफअली फारुख को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे, जहां उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। चिकित्सकों ने उसकी ड्रेसिंग की और तीन से चार टांके लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद फारुख ने सुपेला थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।

फारुख ने बताया कि वह अपने मोबाइल की मरम्मत के लिए रिजवान की दुकान गया था। जब वह रात करीब 8 बजे वहां से मोबाइल लेने पहुंचा, तभी बैंक के छह रिकवरी एजेंट वहां आ गए। उनमें से एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने बांस के डंडे और बेल्ट के बक्कल से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

फारुख ने बैंक से टीवी फाइनेंस कराया था, लेकिन वह समय पर किस्त नहीं भर सका। बैंक कर्मचारी बार-बार उसके घर आ रहे थे और फोन कर रहे थे। बाद में यह तय हुआ कि यदि वह 9 हजार रुपये दे देता है, तो बैंक फाइनेंस खाता बंद कर देगा। लेकिन बाद में बैंक ने उसे 12 हजार रुपये जमा करने को कहा।

कुछ दिनों बाद बैंक कर्मचारियों ने उसके घर एक पत्र भेजा, जिसमें 18 हजार रुपये जमा करने की बात कही गई। फारुख बैंक के साथ फुल एंड फाइनल सेटलमेंट पर बातचीत कर ही रहा था कि इसी बीच रिकवरी एजेंट्स ने उस पर हमला कर दिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.