Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सहकारिता, समाजवाद और शिक्षा के प्रति समर्पित थे भूषणलाल

 महासमुन्द । देश के आजादी के सिपाही पं. मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित कांशी विश्वविद्यालय कांशी (बनारस) से सन् 1944 में वकालत की शिक्षा उपरांत भूषणलाल चन्द्रनाहू आजादी के आंदोलन के साथ सहकारिता के आंदोलन में रचनात्मक कार्य प्रारंभ किये। सन् 1946 में धान के दाम में शोषण के विरूद्ध अविभाजित जिला रायपुर क्षेत्र के किसानों को संगठित कर महासमुन्द में चावल मिल की स्थापना किये। तत्पश्चात ठा. प्यारेलाल सिंह के प्रेरणा से चावल मिल को सहकारी आंदोलन से संबद्ध किया गया, जो देश का प्रथम सहकारी चावल मिल था।


जिसका अनुकरण कर मध्यप्रदेश शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी विकासखण्डों में सहकारी चावल मिल की स्थापना की गई। सन् 1956 में अजजा बाहुल्य ग्राम बनपचरी (महासमुन्द) में स्वयं के व्यय से प्राथमिक शाला संचालित करवाये। सन् 1965-66 के गंभीर सूखा अकाल में भूखमरी से राहत के लिए स्वयं के व्यय से ग्राम बनपचरी में तालाब का निर्माण करवाये। सन् 1974 में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सूखा अकाल के समय म.प्र. शासन के द्वारा किसानों से जबरन धान की लेव्ही की वसूली के विरूद्ध आरंग (जिला रायपुर) में व्यापक किसान आंदोलन के प्रथम जत्था का नेतृत्व करते हुए जेल गये। सन् 1975 के आपत्तकाल में मीसा के तहत समाजवादी नेता स्व. मधुलिमये के साथ रायपुर जेल में बंद थे।


सन् 1952 में चुनाव नही लड़ने के प्रण के पालन में सन् 1977 के विधानसभा चुनाव में महासमुन्द से जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिये। अनेकों राज (क्षेत्र) में बिखरे हुए चन्द्रनाहू कुर्मी समाज को सन् 1964-65 में एकीकृत किये। वे छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के प्रथम अध्यक्ष थे। उन्होंने स्वयं के व्यय से डंगनिया रायपुर में छात्रावास के लिए भूमि खरीदी और समाज के सहयोग से छात्रावास का निर्माण किये। जिससे सभी जाति के कमजोर वर्ग के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने सभी वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक मदद कर उच्च शिक्षा दिलवायी।

शिक्षा, सहकारिता एवं समाजवाद के साथ जनसेवक भूषण लाल चन्द्रनाहू का जन्म 13 फरवरी 1919 को ग्राम फरफौद (आरंग) में किसान अर्जुन प्रसाद कुर्मी के घर हुआ था। प्राथमिक शिक्षा फरफौद, माध्यमिक शिक्षा मिशन स्कूल महासमुन्द में और उच्चतर शिक्षा सेंट पाॅल स्कूल रायपुर एवं मारिस कालेज रायपुर में हुई थी।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

उनके जन्म दिवस 13 फरवरी 2025 को किसान सहकारी चावल मिल महासमुन्द में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसान मिल के संचालकगण ललित चन्द्रनाहू, नवल चन्द्राकर, श्रीमती लता चन्द्राकर, श्रीमती अमृत चन्द्रनाहू एवं सुश्री प्रियंका चन्द्राकर, डाॅ. भूपेन्द्र सिन्हा, पंकज साहू (पूर्व पार्षद), योगेश चन्द्रनाहू, मन्नू लाल पटेल, योगेन्द्र चन्द्राकर, हर्ष चन्द्राकर, मलकित मक्कड़, प्रतीक चन्द्राकर, हंसराज चन्द्राकर, रविन्द्र चन्द्राकर, यतिन्द्र चन्द्राकर, सुमंत साहू, मोहन साहू की उपस्थिति में श्री देवेन्द्र दुबे, अध्यक्ष सर्वहिन्दु समाज महासमुन्द एवं मोहन लाल यादव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उपस्थित जनों ने पुण्य स्मरण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.