महासमुंद : आज बजरंग दल ने शहर के संजय कानन संत रविदास गार्डन इमली भाटा का गार्डन बीटीआई रोड स्थित गार्डन में रेली निकलकर बगीचों में दिनभर प्रेमी जोड़ो को धुंधते रहे अंत में टाउन हॉल के पास टाउन के सामने स्थित गार्डन में एक कपल को पकड़ा व वह मोती बाल उद्यान मैं एक जोड़ी पकड़े गए दलदली रोड बस बगीचा में एक जोड़ी पकड़े गए समझाइश डेकर कर उन्हें छोड़ा दिया गया दिनभर शहर में घूम कर प्रेमी जोड़ी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लिल्टा फेलने से मना करने संदेश देते रहें कहां गया कि इस दिन किस दिन मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाते हैं आज दिन को भगत सिंह राजगुरु सुखदेव फांसी की सजा सुनाई गई थी .
आज दिन पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए थे शहीद दिवस के रूप में भी मानते हैं और आज बसंत पंचमी भी है 14 फरवरी के नाम से वैलेंटाइन डे के नाम से असलियत फैलाने वालो सुधर जाओ विरोध रैली में बजरंग दल छबि सिन्हा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गुड्डा सिन्हा गौ रक्षा प्रमुख सुमन सेंद्रे आनंद साहूचंदन नेताम गोलू सिंह राहुल ध्रुव समीर यादव वासु चंद्राकर दादू पटेल नसीब टांडी शिव नायक सागर चंद्राकर करण यादव लोकेश दीवार त्रिलोक ठाकुर निखिल महानंद सत्येंद्र ठाकुर दुष्यंत शर्मा वासु साहू प्रतीक साहू भावेश चक्रधारी टिकेश्वर चक्रधारी नारायण साहू सूरज सिंह आकाश खत्री दिनेश सिंह नागेश्वर साहू राजू मानिकपुरी आकाश राज रामेश्वर साहू रोशन सेन लकी यादव शुभम यादव रोशन गिरि नीलकंठ निषाद रही गुप्ता देव मोक्ष आकाश मोक्ष वासु खत्री शुभम टांडेकर समीर यादव नोहट तक की दिलीप यादव राजेंद्र कुमार बृजेश कुमार चंद्राकर सुदर्शन चंद्राकर.