रायपुर : छत्तीसगढ़ में 17.46 लाख हेक्टयर क्षेत्रों में चना, गेहू, मटर, अलसी, सरसों, मक्का, रागी सहित विभिन्न रबी फसलों की बोनी हो चुकी है, जो कुल बोनी का 91 प्रतिशत है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ सीजन की तरह रबि सीजन के लिए भी अल्पकालीन कृषि ऋण का भी प्रावधान किया गया है। अब तक किसानों को रबी फसल के लिए किसानों को 445 करोड़ रूपए की ऋण राशि प्रदाय किया जा चुका है।