Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से पटे हुए हैं. रास्तों पर इतनी भीड़ है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है. श्रद्धालुओं के जत्थे हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए लगातार संगम की तरफ बढ़ते जा रहे हैं.
कल भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल 60 लोग घायल हुए इसमें 30 की मौत हो गई. 30 में से 25 मृतकों की पहचान हुई है. मृतकों को यूपी के अलावे असम और गुजरात के भी लोग शामिल हैं.
जहां घायलों का उपचार चल रहा है. कई गंभीर घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है. महाकुंभ मेले की ओएसडी आकांक्षा राणा ने मीडिया के सामने आकर जानकारी दी .
कहा कि संगम पर भीड़ का दबाव बढ़ने से घटना हुई है . हालांकि उनका दावा है कि कोई ज्यादा सीरियस नहीं है. लेकिन लगातार घायलों के आने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ मेले के केंद्रीय चिकित्सालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मीडिया कर्मियों को भी अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है
आज सुबह 8 बजे तक 55 लाख से अधिक ने लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज में त्रिवेणी के घाटों से ड्रोन से तस्वीरें ली गई हैं। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज सुबह 8 बजे तक 55 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। यूपी सरकार के अनुसार 29 जनवरी तक 27 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है।
संगम में पावन स्नान जारी, अब तक 27 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी
मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से उबरकर श्रद्धालु संगम में पावन स्नान कर रहे हैं। मेले में व्यवस्थाएं पटरी पर हैं और अधिकारी अलर्ट हैं। तीन फरवरी को अगले अमृत स्नान के मद्देनजर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। श्रद्धालुओं से भी मेला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।