Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद के बच्चों ने कर दिया कमाल, बिना बिजली के होगी ईवी की चार्जिंग

 महासमुंद : जिले के संस्कार शिक्षण संस्थान में कार्यरत बाल वैज्ञानिकों ने एक ऐसा चमत्कार किया है जिससे ईंधन की बचत तो होगी ही साथ ही साथ बिजली से बैटरी की बार बार चार्जिंग करने से छुटकारा मिलेगी और आप कहीं भी कितनी भी लम्बी दुरी यात्रा बिना टेंशन के सफर कर सकते हैं।हम बात कर रहे हैं गाड़ी चलने पर खुद ब खुद चार्ज होने वाली इलेक्ट्रॉनिक कार की इस नई तकनीक के आविष्कार से गाड़ी के बैटरी को चार्जिंग की समस्या खत्म हो जायेगी।


यह आविष्कार छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के पिथौरा संस्कार शिक्षण संस्थान में कार्यरत बाल वैज्ञानिक जो राम दर्शन पब्लिक विद्यालय जंघोरा कक्षा दसवीं में अध्यनरत दो छात्राएं रोशनी चौधरी और प्रीति पटेल ने किया है। जिन्होंने यह आविष्कार किया है इस नई टेक्नोलॉजी का नाम मल्टीपरपज इलेक्ट्रिक कार रखा है। जिसमें कई प्रकार के फंक्शन दिए गए हैं इस सिस्टम में किसी प्रकार की ईंधन पेट्रोल डीजल सीएनजी की आवश्यकता नहीं होगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिये कार की बैटरी के साथ ऐसा यंत्र उपयोग में लिया जाएगा जो एक डायनमो की तरह से काम करेगी जो लगातार कार को चार्जिंग देती रहेगी।ऐसे में आपकी कार जब भी चल रही होगी तो वो साथ में चार्ज भी हो रही होगी, ऐसा होने से उसको कभी भी एक्सटर्नल चार्जर की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप कार को बिना रेंज की परवाह किए हजारों किलोमीटर तक चला सकेंगे। जबकि अभी तक जितने भी इलेक्ट्रिक बाइक कार है उसके बैटरी को एक निश्चित दुरी चलने के बाद बिजली से चार्ज करना पड़ता है। जिससे यह नई इलैक्ट्रिक कार निजात दिलायेगी।इस नए टेक्नोलॉजी मॉडल का प्रदर्शन जिला स्तर युवा उत्सव विज्ञान मेला प्रदर्शनी में किया गया था जहां इस प्रदर्शन को टीम प्रोजेक्ट के तहत प्रथम स्थान देकर राज्य स्तरीय युवा उत्सव जिसका आयोजन 12 से 14 जनवरी रायपुर साइंस कॉलेज विज्ञान मेला के लिए चयन किया गया है। इसी विद्यालय का ही एकल प्रोजेक्ट में फूड स्टेप रुद्राक्ष शुक्ला का मॉडल भी प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर युवा उत्सव के चयन किया गया है।

इस मॉडल को बनाने वाले छात्रों ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी को संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है और राम दर्शन पब्लिक विद्यालय जंघोरा विद्यालय के डायरेक्टर कविता अग्रवाल, सेक्रेटरी शुभ अग्रवाल, प्राचार्य जोगिंदर मेहेर, विज्ञान शिक्षक रमाकांत ध्रुवंशी विशेष योगदान रहा है।

अधिकारियों ने की टेक्नोलॉजी की प्रशंसा

युवा उत्सव जिला स्तरीय प्रदर्शन सिरपुर में इस टेक्नोलॉजी की अवलोकन जिला के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने किया तथा इस टेक्नोलॉजी की खुब प्रशंसा करते हुए बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सांवत,सतीश नायर सहायक संचालक शिक्षा, अशोक चक्रधारी नेहरू युवा केंद्र, केके ठाकुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज धृतलहरे जिला खेल अधिकारी महासमुंद, सुधीर प्रधान खेल अधिकारी पिथौरा, सीमा गौरव चंद्राकर संचालिका संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा ने भी बधाई प्रेषित की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.