रायपुरः छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में संगठित गिरोह बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के एक-एक व्यक्ति को पता है कि कैसे छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को अंजाम दिया गया।
कबासी लखमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरूण साव ने कहा कि कबासी को बिना किसी डर के ईडी को सही तथ्य बताने चाहिए। ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और अपना काम कर रही है। उन्होंने ईडी की कार्यवाई को राजनीति से प्रेरित होने का खंडन किया और कहा कि ईडी की जांच कांग्रेस शासन काल से ही शुरू हुई थी।